विजय हजारे ट्रॉफी: अक्षदीप, समर्थ के दम पर उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Mon, Oct 07 2019 18:57 IST
Twitter

वडोदरा, 7 अक्टूबर| अक्षदीप नाथ (नाबाद 75) और कप्तान समर्थ सिंह (62) की बेहतरीन पारियों ने सोमवार को मोती बाग स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच मे उत्तर प्रदेश को बड़ौदा के खिलाफ सात विकेट से जीत दिला दी। 

इन दोनों की पारियों ने विष्णु सोलंकी (58) और युसूफ पठान (55) की पारियों पर पानी फरे दिया जिनकी बदौलत बड़ौदा ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। उत्तर प्रदेश ने इस लक्ष्य को 47.4 ओवरों में हासिल कर लिया।

अक्षदीप ने 107 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। समर्थ ने 79 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का मारा। अक्षदीप के साथ रिंकू सिंह 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

अंकित राजपूत की बेहतरीन गेंदबाजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने बड़ौदा को विशाल स्कोर तक नहीं जाने दिया। अंकित ने तीन विकेट अपने नाम किए। शिवम मावी के हिस्से दो विकेट आए।

सोलंकी ने अपनी पारी में 108 गेंदें खेलीं और चार चौके तथा एक छक्का मारा। पठान ने 74 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें