Vijay Hazare Trophy: UP ने दिल्ली को 42 रनों से हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह, इन दो खिलाडियों के बल्ले ने उगली आग
उपेंद्र यादव (112) के शतक और कप्तान करन शर्मा (83) के अर्धशतक तथा यश दयाल (3/53) की सधी हुई गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली को 46 रनों से हरा दिया।
उत्तर प्रदेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र के 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन तथा करन के 100 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे 83 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 48.1 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 78 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश की पारी में उपेंद्र और करन के अलावा समीर चौधरी 35 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि माधव कौशिक ने 16 और अक्श्दीप नाथ ने 15 रनों का योगदान दिया।
दिल्ली की ओर से कप्तान प्रदीप सांगवान ने दो, सिमरजीत सिंह ने दो, कुलवंत खेजरोलिया और ललित ने एक-एक विकेट लिया।
दिल्ली की पारी में ललित के अलावा अनुज रावत ने 47, हिम्मत सिंह ने 39, सांगवान ने 26 और नीतीश राणा ने 21 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से यश के अलावा आकीब खान ने दो, अक्शदीप ने दो, शिवम मावी ने एक और शिवम शर्मा ने एक विकेट लिया।