विजय हजारे ट्रॉफी: उन्मुक्त चंद की शानदार पारी के दम पर उत्तराखंड ने असम को 7 विकेट से हराया

Updated: Fri, Sep 27 2019 23:30 IST
Twitter

देहरादून, 27 सितम्बर | इस सीजन दिल्ली के बजाए उत्तराखंड के लिए खेल रहे कप्तान उन्मुक्त चंद ने शानदार नाबाद 80 रनों की पारी खेल अपनी टीम को शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में असम के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई। उत्तराखंड का यह दूसरा मैच था। उसका पहला मैच चंड़ीगढ़ के साथ होना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया।

उत्तराखंड ने असम को बारिश से प्राभावित प्रति पारी 28 ओवरों के मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रनों तक सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को उत्तराखंड ने 26.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

उन्मुक्त ने एक छोर संभाले रखते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 78 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के मारे। उन्मुक्त को अंत में सौरभ रावल का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 20 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए।

असम के लिए राहुल हजारिका ने 39, अमित सिन्हा ने 33, स्वरूपम पुरकायस्थ ने 32 रनों की पारियां खेलीं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें