U19 Asia Cup: Vaibhav Sooryavanshi का कमाल! 171 रन ठोकने के बाद पकड़ा गजब का डाइविंग कैच; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 12 2025 20:11 IST
Image Source: X

Vaibhav Sooryavanshi Diving Catch: शुक्रवार (12 दिसंबर) को दुबई की आईसीसी अकैडमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। पहले बल्ले से सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोककर उन्होंने यूएई के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ी, और फिर फील्डिंग में ऐसा जबरदस्त डाइविंग कैच लपका कि साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए।

ये शानदार कैच यूएई की पारी के 38वें ओवर में देखने को मिला। प्रिथ्वी मधु ने विहान मल्होत्रा की गेंद पर लॉफ्टेड शॉट खेला, लेकिन टाइमिंग मिस हो गई। डीप मिड विकेट में तैनात सूर्यवंशी तेज़ी से आगे की ओर भागे और पूरा शरीर हवा में छोड़ते हुए डाइव लगाया। गेंद जमीन पर गिरने से पहले उन्होंने दोनों हाथ से कमाल का कैच पकड़ लिया।

इस कैच ने प्रिथ्वी मधु की 87 गेंदों में खेली गई 50 रन की संघर्ष भरी पारी को खत्म कर दिया और भारत की 234 रन की बड़ी जीत को लगभग पक्का कर दिया। सूर्यवंशी की यह फुर्ती देखकर मैदान पर मौजूद हर किसी ने उनकी तारीफ की।

VIDEO:

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 433 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत की पारी के सबसे बड़े हिरो रहे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 69 रन, वेदांत त्रिवेदी ने 38 रन, अभिज्ञान कुंडू ने 32* रन और कनिष्क चौहान ने 12 गेंदों पर 28 रन ठोककर स्कोर को 430 पार पहुंचाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में यूएई की टीम 54 पर 6 विकेट गंवा बैठी। हालांकि उद्दिश सूरी (78*) और प्रिथ्वी मधु (50) ने टीम को 199 तक पहुंचाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 2 विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल, किशन सिंह, खिलन पटेल और विहान मल्होत्रा को 1-1 सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें