6,6,6,6,6,6: Vaibhav Suryavanshi ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रचा इतिहास
भारत की अंडर-19 टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बुधवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में दूसरे यूथ वनडे में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। 14 साल के सूर्यवंशी ने 68 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सूर्यवंशी ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह यूथ वनडे करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने उनमुक्त चंद को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूथ वनडे में 21 पारियों मे 38 छक्के जड़े। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ पारी में पांचवां छक्का जड़कर यह कार्तिमान अपने नाम किया और उन्होंने सिर्फ 10 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
सूर्यवंशी ने पहले वनडे मैच में में 22 गेंदों में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, उस मैच में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज में भी सूर्यवंशी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंन उस सीरीज में पांच पारियों में 355 रन बनाए थे, जिसमें बेस्ट स्कोर 143 रन रहा।