वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में Indian U-19 टीम की कमान संभालते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट को एक नया और ऐतिहासिक नाम मिल गया है। वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर इतिहास रच दिया। वह यूथ वनडे में टीम की अगुवाई करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, 16 साल से पहले किसी भी अंडर-19 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं।
शनिवार (3 जनवरी) को वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ बेनोनी के विलोमूर पार्क में तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली।
महज 14 साल की उम्र में कप्तानी करते हुए वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए। यह किसी भी स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय टीम की उनकी पहली कप्तानी थी, जिसे उन्होंने ऐतिहासिक बना दिया।
दरअसल, नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर थे। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी को अस्थायी तौर पर टीम की कमान सौंपी गई, लेकिन यह फैसला इतिहास में दर्ज हो गया।
इस मुकाबले में कप्तानी करते ही वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ यूथ वनडे के सबसे युवा कप्तान बने, बल्कि 16 साल की उम्र से पहले किसी भी अंडर-19 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के अहमद शहजाद के नाम था, जिन्होंने 2007 में 15 साल और 141 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वैभव सूर्यवंशी अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें बेहद कम उम्र में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का मौका मिला है। इस लिस्ट में मेहदी हसन मिराज, फरहान जाखिल, एम्बिशस मुदुमा और साद बैग जैसे नाम शामिल हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो इससे पहले यूथ वनडे में सबसे कम उम्र के कप्तान का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2016 में 16 साल और 105 दिन की उम्र में भारत की कप्तानी की थी। इसके अलावा तनमय श्रीवास्तव, आर्यन जुरेल और पार्थिव पटेल भी 17 साल से पहले भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं।