वैभव सूर्यवंशी के पापा को आया गुस्सा, बोले- 'हमें किसी का डर नहीं, दोबारा करवा सकते हैं Age Test'

Updated: Wed, Nov 27 2024 12:11 IST
Image Source: Google

Vaibhav Suryavanshi Father Reaction on Age Fraud: बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इतिहास रच दिया है। 13 साल का ये लड़का आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गया है। वैभव के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च किए और आगामी सीज़न के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

हालांकि, वैभव को 13 साल की उम्र में ही आईपीएल डील मिलने से कई क्रिकेट फैंस हैरान हैं और वो उनकी उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि वैभव की उम्र 13 साल से ज्यादा है और उन्होंने अपनी असली उम्र छिपाने की कोशिश की है जबकि कुछ फैंस तो खुलकर वैभव और उनके पिता पर उम्र की धोखाधड़ी का आरोप भी लगा रहे हैं।

अब वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें किसी चीज़ का डर नहीं है और अगर जरूरत पड़ी तो वो एक बार फिर से उम्र का टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। संजीव सूर्यवंशी ने पीटीआई से बोलते हुए कहा, "जब वो साढ़े आठ साल का था, तब उसने पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का बोन टेस्ट दिया था। वो पहले ही भारत की अंडर-19 टीम में खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वो फिर से उम्र का टेस्ट करवा सकता है।"

आपको बता दें कि वैभव का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ। पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस करवाने लगे। यहां तक की बेटे को ज्यादा परेशानी न हो और कोरोना काल में आई चुनौती को कम करने के लिए वैभव के पिता ने घर पर ही नेट लगवा दिया। इसके बाद वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया। धीरे-धीरे उम्र के साथ उनका हुनर निखरता गया और ट्रेनिंग बढ़ती गई। वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से भी ट्रेनिंग ली है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जब से राजस्थान रॉयल्स ने सऊदी अरब में सोमवार को आईपीएल 2025 की नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीदा है, तब से 13 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दुनिया भर के क्रिकेट जगत में काफी चर्चा बटोरी है। घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन करने के अलावा भारत की अंडर-19 टीम में शामिल होने से पहले सूर्यवंशी ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए मुंबई के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू करके इतिहास रच दिया था। उस समय उनकी उम्र 12 साल और 284 दिन थी। इससे पहले बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने वीनू मांकड ट्रॉफी में राज्य के लिए पांच मैचों में लगभग 400 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से ठीक एक दिन पहले, सूर्यवंशी ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें