WATCH: ज़ीरो पर आउट हुए 14 साल के सूर्यवंशी, RR फैंस ने पकड़ लिया अपना सिर

Updated: Fri, May 02 2025 12:07 IST
Image Source: Google

Vaibhav Suryavanshi Out on Duck: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 218 रनों का पीछा करना था लेकिन वो सिर्फ 117 रनों पर सिमट गए।

पिछले मैच में राजस्थान की जीत के हीरो रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से इस मैच में भी करिश्मे की उम्मीद थी लेकिन वो इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और उम्मीद थी कि वो मुंबई के खिलाफ भी अपनी आतिशबाज़ी जारी रखेंगे, लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ पहले ही ओवर में दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गया।

दीपक चाहर ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जो कि एक फुल बॉल थी। वैभव ने इस गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क इतना अच्छा नहीं था जिसके चलते मिड ऑन पर खड़े विल जैक्स ने आसान सा कैच पकड़कर वैभव की पारी का अंत कर दिया। आउट होने के बाद वैभव काफी निराश हुए और कुछ सेकंड के लिए तो अपनी जगह पर ही खड़े रहे। घरेलू दर्शकों ने भी अपना सिर पकड़ लिया था जबकि राहुल द्रविड़ के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें थीं। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज़बरदस्त रही। रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 58 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाए और पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में गियर बदला। दोनों ने सिर्फ 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाकर टीम को 217 रन तक पहुंचाया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत ही खराब रही। पहले ओवर में वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर अगले कुछ ओवरों में यशस्वी जायसवाल (13), नीतीश राणा (9), रियान पराग (16) और शिमरन हेटमायर (0) भी चलते बने। पावरप्ले में ही राजस्थान के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद बाकी बल्लेबाज़ भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। जोफ्रा आर्चर ने थोड़ा संघर्ष करते हुए 30 रन बनाए, लेकिन बाकी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सका और पुरी टीम सिर्फ 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें