14 साल के Vaibhav Suryavanshi रणजी ट्रॉफी के लिए बने उप-कप्तान, 10 पारी में बनाए हैं सिर्फ 100 रन

Updated: Mon, Oct 13 2025 12:23 IST
Image Source: AFP

वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो राउंड के लिए बिहार की टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम की कप्तानी बल्लेबाज साकिबुल गनी को सौंपी गई है।

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर 19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यवंशी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले चार दिवसीय मुकाबले में 78 गेंदों में शतक पूरा किया था। इससे पहले सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर भी धमाल मचाया था और यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़ते हुए 143 रन की पारी खेली। उस दौरे पर उन्होंने पांच मैच में 174.01 की स्ट्राईक रेट से 355 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर रहे थे। 

14 साल के सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में 12 वर्ष और 284 दिन की उम्र में डेब्यू करने के बाद से सिर्फ पांच फर्स्ट क्लास मैच मैच खेले हैं, लेकिन दस पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं, जिसमें 41 का बेस्ट स्कोर है। 

इससे पहले वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने गुजराज टाइटंसस के खिलाफ जयपुर में हुए मैच में 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे। आईपीएल में उन्होंने ओपनिंग करते हुए सात मैच में 206.55 की स्ट्राईक रेट से 252 रन बनाए थे। 

बता दें कि 2024-25 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में बिहार ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था, एक भी मैच नहीं जीता। सात मैचों में उन्हें सिर्फ एक अंक मिला औऱ लगातार छह हार का सामना करना पड़ा। 

सूर्यवंशी के पूरे रणजी सीज़न में खेलने की संभावना कम है, क्योंकि वे 2026 की शुरुआत में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह पाने की रेस में हैं।

बिहार रणजी ट्रॉफी 2025-26 टीम:

Also Read: LIVE Cricket Score

पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें