IND U19 vs BAN U19: Vaibhav Suryavanshi ने बांग्लादेश पर बरसकर रचा इतिहास, बना डाला एक और World Record

Updated: Sat, Jan 17 2026 16:09 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

India U19 vs Bangladesh U19: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार (17 जनवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में शानदार पारी से खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 

सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इस अर्धशकीय पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

सूर्यवंशी ने 14 साल 296 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने अफगानिस्तान के शाहिदुल्लाह कमाल को पीछे छोड़ा। 15 साल 19 दिन की उम्र में उन्होंने 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था। 

पुरुष U19 वर्ल्ड कप में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

14 साल 296 दिन - वैभव सूर्यवंशी (IND19) बनाम BAN19, बुलावायो, 2026

15 साल 19 दिन - शाहिद उल्लाह कमाल (AFG19) बनाम WI19, दुबई (ICCA 2), 2014

15 साल 92 दिन - बाबर आज़म (PAK19) बनाम WIU19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010

15 साल 125 दिन - परवेज़ मलिकज़ई (AFG19) बनाम Fiji19, कॉक्स बाज़ार, 2016

15 साल 132 दिन - शरद वेसावकर (NEP19) बनाम ENG19, चटगांव, 2004

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इस मैच में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और पहले 3 विकेट सिर्फ 53 रन के स्कोर तक गिर गए। लेकिन सूर्यवंशी ने दबाव को सोखा और एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने अभिज्ञान कुंडु के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 गेंदों में 62 रन की साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें