वान ने की कुक के खराब रणनीति की आलोचना, कप्तानी से हटाने का दिया सुझाव

Updated: Tue, Feb 09 2021 15:44 IST

भारत के खिलाफ मौजूदा लार्डस टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक की ‘खराब रणनीति’ की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वान ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से उनकी कप्तानी छीनने पर विचार करने को कहा है।

वान ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने लेख में लिखा, ‘‘हम कुक के साथ ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जब वह क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा रहा है। तब आप ऐसा नहीं कर सकते जब आप अच्छा नहीं खेल रहे हो और टीम संघर्ष कर रही हो।’’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड की स्थिति भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत होनी चाहिए थी लेकिन खराब रणनीति के कारण मैच बराबरी पर है। कुक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।

टीम उनके मार्गदर्शन में पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज करने में विफल रही है और वह स्वयं भी 26 पारियों से शतक नहीं बना पाए हैं। ज्यौफ्री बायकाट और एलेक स्टीवर्ट जैसे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने सुझाव दिया है कि कुक अब नेतृत्वक्षमता के दबाव से नहीं निपट सकते।

वान ने लिखा, ‘‘ईसीबी के लिए यह कहना आसान है कि वह उसे कप्तान बनाए रखेंगे लेकिन उसे देखना होगा कि टीम और कुक के लिए क्या अच्छा है। ईसीबी की खिलाड़ी के रूप में कुक के प्रति जिम्मेदारी है कि वह सही काम रहे और अगर इसका मतलब हुआ कि उससे कप्तानी वापस ली जाए तो ऐसा किया जाना चाहिए।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें