W,W,W,W: Varun Chakaravarthy ने रचा इतिहास, साल 2025 में ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 बॉलर

Updated: Sat, Dec 20 2025 12:50 IST
Varun Chakaravarthy

Varun Chakaravarthy Record: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने बीते शुक्रवार, 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद (IND vs SA 5th T20) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पांचवें टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने अपने कोटे के 4 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स (13), एडेन मार्कराम (06), डोनोवन फरेरा (00), और जॉर्ज लिंडे (00) जैसे आक्रमक बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाया। इसी के साथ अब वो साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य टीम के खिलाड़ी के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।

उन्होंने साल 2025 में भारत के लिए 20 मैचों की 18 इनिंग में 36 विकेट लेकर ये कारनामा किया और पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ की बराबरी की। मोहम्मद नवाज़ ने भी साल 2025 में 36 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने वरुण चक्रवर्ती से 6 ज्यादा मैच खेलें।

साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर (पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी)

वरुण चक्रवर्ती (भारत) - 20 मैचों की 18 इनिंग में 36 विकेट

मोहम्मद नवाज़ (पाकिस्तान) - 26 मैचों की 24 इनिंग में 36 विकेट

जैकब डफी (न्यूजीलैंड) - 21 मैचों की 20 इनिंग में 35 विकेट

रिशद हुसैन (बांग्लादेश) - 25 मैचों की 24 इनिंग में 33 विकेट

जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) - 23 मैचों की 22 इनिंग में 31 विकेट

बताते चलें कि भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने 5 मैचों की 4 इनिंग में 15 ओवर करके 10 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। खास बात ये भी है कि वो मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में टी20 इंटरनेशनल के नंबर-1 बॉलर भी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: अहमदाबाद टी20 में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पांड्या (63) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने भी 65 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से वो 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन बना पाए। तो ऐसे आखिरी में टीम इंडिया ने ये मुकाबला 30 रनों से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें