Varun Chakravarthy ने चुनी अपनी Dream T20 टीम, Virat Kohli और Rohit Sharma को नहीं दी जगह
Varun Chakravarthy Dream T20 Team: भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी ड्रीम टी20 टीम का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने भारत के सिर्फ और सिर्फ तीन खिलाड़ी शामिल किए हैं जिनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो वरुण चक्रवर्ती के साथ खूब सारी बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच अश्विन ने वरुण को अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनने को कहा जिसे चुनते हुए भारतीय मिस्ट्री स्पिनर ने देश के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल किए। बता दें कि इस टीम में वरुण चक्रवर्ती उन्हीं खिलाड़ियों को चुने सकते थे जिनके साथ वो क्रिकेट खेले हैं।
अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनते हुए वरुण चक्रवर्ती बोले, 'जोस बटलर और ट्रेविस हेड मेरी टीम के ओपनर होंगे और नंबर-3 पर सूर्यकुमार, नंबर-4 पर निकोलस पूरन, नंबर-5 पर हेनरिक क्लासेन हैं। नंबर-6 हार्दिक पांड्या हैं, नंबर-7 आंद्रे रसेल और नंबर-8 सुनील नारायण हैं। नंबर-9 पर राशिद खान, नंबर-10 जसप्रीत बुमराह और नंबर-11 पर मशीथा पथिराना हैं।'
गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम टी20 टीम जानकर भारतीय फैंस काफी हैरान हैं, क्योंकि इस टीम में देश और टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दो महान बैटर रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20I में 159 मैचों में 4231 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में 125 मैचों में 4188 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ियों टी20 इंटरनेशनल में संन्यास ले चुके हैं।
वरुण चक्रवर्ती की टी20 ड्रीम टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
जोस बटलर, ट्रेविस हेड, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मथीशा पथिराना।