SPECIAL : हार्दिक पांड्या एक डूबता हुआ सूरज, वापसी के दरवाजे भी हो रहे हैं बंद

Updated: Mon, Dec 13 2021 14:36 IST
Image Source: Google

हार्दिक पांड्या एक ऐसा नाम जो कुछ साल पहले इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी एक ऐसी पकड़ बना चुका था कि कई बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर उनकी तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से करने लगे थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता सभी को एहसास होने लगा कि पांड्या का कपिल बनना तो दूर अगर वो हार्दिक पांड्या ही बन जाएं तो भी टीम इंडिया के लिए अच्छा ही होगा। 

फिलहाल हार्दिक को अगर एक डूबता हुआ सूरज कहें, तो गलत नहीं होगा क्योंकि वो धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर होते हुए दिख रहे हैं और अब तो उनकी जगह लेने के लिए वेंकटेश अय्यर के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर भी तैयार है। लेकिन हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि हार्दिक के लिए अब वापसी करना क्यों मुश्किल है और आखिरकार उनके बुरे वक्त की शुरुआत कब हुई। चलिए आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं।

साल था 2018 , भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा था और हार्दिक पांड्या बॉलिंग करते हुए फिसले और अपनी कमर में चोट खा बैठे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।  ये चोट इतनी गंभीर निकली की इसके बाद से पांड्या के करियर का ग्राफ धीरे धीरे नीचे गिरता चला गया और वो आज तक उठ नहीं पाया। 

पांड्या इसके बाद बॉलिंग से तो काफी दूर हो गए। उन्हें इंजरी की वजह से क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर भी रहना पड़ा। पर जब वो फिट होकर भी आए फिर भी बॉलिंग नहीं कर पाए। पांड्या को एक फिनिशर के तौर पर जाना जाता था लेकिन वापसी के बाद वो ये काम भी ढंग से नहीं कर पाए। उनके हालिया फॉर्म की बात की जाए तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया लेकिन उनका प्रदर्शन वैसे नहीं रहा जैसा उनसे उम्मीद की जाती है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

उन्होंने इस वर्ल्ड कप में केवल 69 रन बनाए जो कि उनकी काबिलियत के साथ बिल्कुल भी न्याय नहीं करता है। पहले तो हार्दिक की बराबरी का कोई प्लेयर नहीं था। टीम में विजय शंकर को मौका दिया गया लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं सके और फेल रहे। अब वेंकटेश अय्यर उनको कड़ी चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में अब हार्दिक के लिए वेंकटेश अय्यर को पछाड़कर टीम इंडिया में वापसी करना टेढ़ी खीर साबित होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें