भारत के हेच कोच पद के लिए वेंकटेश प्रसाद ने दिया आवेदन
9 जून, नई दिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने वाले शख्सियतों में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी जुड़ गया है। वेंकटेश ने बुधवार की सुबह इस पद के लिए आवेदन किया है। उनसे पहले चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल, भारतीय टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री औऱ पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू और लालचंद राजपूत भी इस महत्वपूर्ण पद के लिए आवेदन कर चुके हैं।
वेंकटेश प्रसाद इस समय बीसीसीआई की जूनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष हैं। वह इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब साउथ अफ्रीका में 2007 में भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था उस समय वेंकटेश प्रसाद भारत के गेंदबाजी कोच थे।
वेंकटेश प्रसाद 2007 से 2009 तक भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रहे हैं। यही नही उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर औऱ चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच की भूमिका निभाई है।