IND vs AUS: बदल गई हवा! वेंकटेश प्रसाद ने कर दी केएल राहुल की तारीफ
भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रलिया को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रलिया 35.4 ओवरों में 188 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी जिसके बाद भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही लेकिन अनुभवी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी।
इस मैच में 91 गेंद में 7 चौके और के छक्के की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल का नाम अब हर किसी की ज़ुबां पर है। इस मैच से पहले आलोचक उनकी जमकर आलोचना कर रहे थे लेकिन इस मैच में अर्धशतकीय पारी ने उनके लिए सबकुछ बदल कर रख दिया है। इसी कड़ी में उनके सबसे बड़े आलोचकों में से एक वेंकटेश प्रसाद ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट किया है।
सोशल मीडिया पर अक्सर केएल राहुल (KL Rahul) की आलोचना करने वाले वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी। रवींद्र जडेजा का शानदार साथ और भारत के लिए अच्छी जीत।'
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वेंकटेश का ये ट्वीट इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान वो वेंकटेश प्रसाद ही थे जिन्होंने राहुल को टेस्ट टीम से बाहर करने की बात कही थी ऐसे में एक पारी के बाद एकदम से पाला बदलना फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद की क्लास लगा रहे हैं। खैर, इन बातों से परे भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि राहुल फॉर्म में आ गए हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस फॉर्म को कब तक जारी रख पाते हैं।