'सचिन, सहवाग, युवराज को ड्रॉप करते थे, आज ये रेस्ट देते हैं', पूर्व गेंदबाज़ ने दिखाया गुस्सा

Updated: Mon, Jul 11 2022 12:53 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद बीसीसीआई और भारतीय टीम मैंनेजमेंट की नीतियों से निराश नज़र आ रहे हैं। हाल ही में दिग्गज गेंदबाज़ ने सोशल मीडिया के जरिए टीम सेलेक्शन पर सवाल किए हैं। वेंकटेश प्रसाद का कहना है कि पहले जहां किसी खिलाड़ी की खराब फॉर्म के कारण उन्हें ड्रॉप किया जाता था, वहीं अब खराब फॉर्म के कारण प्लेयर को रेस्ट दिया जाने लगा है।

वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, 'एक समय था जब आप फॉर्म में नहीं होते थे तो आपको ड्रॉप किया जाता था। चाहे आपकी रेप्युटेशन कितनी भी हो। सौरव, सहवाग, जहीर, युवराज, भज्जी सभी को खराब फॉर्म में ड्रॉप किया गया था। वो घरेलू क्रिकेट में वापस गए, अच्छा स्कोर किया और टीम में वापस आए।'

पूर्व गेंदबाज़ ने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, 'अब चीजे बदल चुकी हैं। अब प्लेयर को ड्रॉप नहीं बल्कि रेस्ट दिया जाता है। यह प्रोग्रेस का रास्ता नहीं है। देश में बहुत सारा टैलेंट हैं और आप रेप्युटेशन पर नहीं खेल सकते। भारत के महान मैच विनर अनिल कुंबले को कई बार टीम से बाहर किया गया, भलाई के लिए एक्शन लेने की जरूरत है।'

बता दें कि वेंकटेश प्रसाद कहीं ना कहीं विराट कोहली को बार-बार मौका दिए जाने की वज़ह से आग बबूला दिख रहे हैं। विराट ने बीते लंबे समय से अच्छा स्कोर नहीं बनाया है, वहीं दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें गोल्डन फॉर्म में बैटिंग कर रहे दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में वेंकटेश प्रसाद का बयान कई मायनों में सही दिख रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें