टीम इंडिया पर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा, हार्दिक पांड्या की जमकर लगाई क्लास

Updated: Mon, Aug 14 2023 13:12 IST
Image Source: Google

West Indies Beat India in T20I Series: वेस्टइंडीज ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती और इसी के साथ ही उन्होंने 2017 के बाद भारत के खिलाफ उनकी पहली टी-20 सीरीज भी जीत ली। वहीं, भारत की हार के बाद कई दिग्गज टीम इंडिया की आलोचना कर रहे हैं और इस लिस्ट में टीम इंडिया के कट्टर आलोचक वेंकटेश प्रसाद का नाम भी जुड़ गया है।

वेंकटेश ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर तो सवाल उठाए ही लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या पर जमकर भड़ास निकाली। वेंकटेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए देखे, "भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है। उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान को कुछ पता ही नहीं होता है। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। ये महत्वपूर्ण है कि हां में हां मिलाने वालों की तलाश में ना रहें और अंधे ना बनें क्योंकि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है।"

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की एक बहुत ही सामान्य टीम रही है। वो वेस्टइंडीज की उस टीम से हार गए हैं जो कुछ महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। हम वनडे सीरीज में बांग्लादेश से भी हार गए थे। उम्मीद है कि वो मूर्खतापूर्ण बयान देने के बजाय आत्मनिरीक्षण करेंगे।”

Also Read: Cricket History

आगे वेंकटेश लिखते हैं, "केवल 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई करने में असफल रहा था। ये देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया की आड़ में इसे दबा देता है। वो भूख, आग गायब है और हम एक भ्रम में रहते हैं। वो पराजय के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है। प्रक्रिया और ऐसे शब्दों का अब दुरुपयोग होता है। एमएस ने जो बोला था वो उस पर सफल भी हुए थे, बाकी लोग अब बस इस शब्द का प्रयोग करते हैं। चयन में कोई निरंतरता नहीं है, बेतरतीब चीजें बहुत ज्यादा हो रही हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें