'वेंकी तेरे को गेम जिताना है',सूर्यकुमार यादव ने बढ़ाया जोश और फिर वेंकटेश अय्यर ने ऐसे दिलाई जीत, देखें Video

Updated: Tue, May 31 2022 12:32 IST
Image Source: Google

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने मेहमान टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बनाने दिए। डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इसके जवाब में भारत की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने मिलकर पहले पांच ओवरों में 50 रन ठोक दिए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन पावरप्ले के बाद टीम इंडिया की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और 50 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। 

जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 48 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सूर्यकुमार अपने साथी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का जोश बढ़ाते हुए दिखे, जिससे वह अंत तक क्रीज पर टिके रहे। 

स्टंप माइक में सूर्यकुमार की आवाज रिकॉर्ड हुई, जिसमें वह कह रह रहे हैं तुम्हें भारत के लिए यह मुकाबला जीतना है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सूर्यकुमार कह रहे हैं, "वेंकी तेरे को गेम जिताना है।”

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें