वर्नोन फिलैंडर को संन्यास से पहले आईसीसी ने दिया झटका, इस कारण लगाया जुर्माना

Updated: Sun, Jan 26 2020 22:37 IST
Vernon Philander (Twitter)

जोहान्सबर्ग, 26 जनवरी| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर पर वांडर्स स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर के आउट होने के बाद उनके व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है।

उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ वांडर्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन करने के मामले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज फिलेंडर पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।"

फिलेंडर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर को आउट करने के बाद गलत व्यवहार का आरोप लगा।

उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक डिमेरिट प्वॉइंट भी दिया है।

फिलेंडर को हालांकि अब कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है क्योंकि पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि इस सीरीज के बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें