मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी वर्नन फिलेंडर की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Updated: Fri, Jul 28 2017 21:10 IST

28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें मैच के बीच में ही हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।पेट में तेज दर्द के कारण फिलेंडर की हालत खराब हो गई थी। 

दूसरे दिन के खेल में पांच ओवर फेंकने के बाद फिलेंडर मैदान छोड़कर बाहर चले गए। जिसके बाद बाकी की पूरी पारी साउथ अफ्रीका की टीम ने उनके बिना खेली। पेट दर्द में कोई सुधार नहीं होने के बाद इलाज और टेस्ट के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

फिलेंडर मैच की शुरुआत की सुबह से ही बीमार थे, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम उनके जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी के बिना उतरने का खतरा नहीं लेना चाहती थी। टीम में सही संयोजन बनाने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 

शरीर में कमजोरी होने के बावजूद भी फिलेंडर ने पहली पारी में कीटन जेनिंग्स और कप्तान जो रूट का बड़ा विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत 353 रन का स्कोर बनाया है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें