IPL 2018: अंजिक्या रहाणे ने मुंबई इंडियंस पर मिली रोमांचक जीत पर दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Victory against Mumbai Indians was unbelievable says Ajinkya Rahane ()

जयपुर, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे के लिए अब भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत गई। राजस्थान के लिए यह मैच अंत तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उसने बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और कृष्णप्पा गौथम की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। 

मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को स्टोक्स (40) और सैमसन (52) ने लगभग लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 125 के स्कोर तक दोनों आउट हो गए और राजस्थान के लिए जीत मुश्किल हो गई। टीम को घर में हार की मार से गौतम (33) ने बचाया और उसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इस रोमांचक मैच के बारे में रहाणे ने कहा, "मैं जो हुआ, उस पर अब भी भरोसा नहीं हो रहा है। गौतम और सैमसन की बल्लेबाजी शानदार थी। हालांकि, इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है। मुझे लगा था कि मुंबई 180 या 190 का स्कोर बनाएगी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया।"

रहाणे ने कहा, "गौतम की पारी अविश्वसनीय थी। मुझे लगता है कि इस मैच में बल्लेबाजी के क्रम को हम आगे भी जारी रखेंगे। आर्चर शानदार रहे। मध्यम क्रम में उन्होंने जो गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी। वह हमेशा विकेट के बारे में सोचते हैं और आगे बढ़ने का रास्ता यही है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें