VIDEO: पोलार्ड ने फिर दिखाया अंपायर पर गुस्सा, वाइड ना देने पर किया ये अतरंगी व्यवहार
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ हुआ जहां टिकेआर ने सेंट लूसिया किंग्स को 27 रनों से हरा दिया।
इस मैच में जब त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब मैदान पर अनोखा नजारा देखने को मिला। इस मैच में अंपायर की ओर एक बेहद खराब फैसला देखने को मिला जिसके बाद पोलार्ड ने अपनी असहमति दिखाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टिकेआर की टीम के लिए 19वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड और टीम सिफर्ट बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवी गेंद पर वहाब रियाज ने एक गेंद डाली जो एक बड़ी वाइड थी। हालांकि सिफर्ट ने इस गेंद पर एक लंबा शॉट लगाने की अपनी पूरी कोशिश की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से काफी दूर थी। गेंद वाइड की लाइन से इतनी बाहर थी कि सिफर्ट पूरी कोशिश करने के बावजूद भी उसको अपने बल्ले से कनेक्ट नहीं कर पाए।
लेकिन वाइड के लाइन से इतनी बाहर गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया जिसके बाद नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े खड़े टीम के स्टार बल्लेबाज पोलार्ड ने अपनी नाराजगी जताई। पहले उन्होंने अंपायर से इस विषय में बात करने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला और उसे एक लीगल गेंद ही करार दिया। इसके बाद पोलार्ड अंपायर और अपनी पोजिशन छोड़कर 30 यार्ड घेरे के पास वाले निशान के पास जाकर खड़े हो गए।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनबागो की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। सेंट लूसिया किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 131।
देखें वीडियो-