19 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारत के सीमित ओवर के कप्तान धोनी दुर्भाग्यवश केवल 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। अपनी छोटी सी पारी में धोनी ने 1 चौका और 1 छक्के जमाए।
ये भी पढ़े: वीडियो जब धोनी बने क्रिकेट के उसेन बोल्ट
अब जब दूसरा वनडे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाना है तो ऐसे में क्रिकेट फैन्स धोनी की धुआंधार पारी को देखने को लेकर बेताब है।
युवराज सिंह की वनडे टीम में होगी वापसी, क्योंकि रणजी में दिखाया है यह कमाल
धोनी भी क्रिकेट फैन्स के नब्ज को अच्छी तरह जानते हैं और वो भी फिरोजशाह कोटला में एक बेहतरीन पारी खेलना चाहते हैं। ऐसे में धोनी अभ्यास सत्र में अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं और खासकर लंबे- लंबे हिट लगाने का अभ्यास कर रहे हैं।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की मॉडल गर्लफ्रेंड की ये तस्वीरें देखकर दिवाने हो जाएगें आप
आपको याद हो आईपीएल 2016 के 53वें मैच में धोनी ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए केवल 1 ओवर में 23 रन बटोरकर पुणे की टीम को जीत दिलाई थी। उसी तरह के धमाके का इंतजार दूसरे वनडे में भारत के क्रिकेट फैन्स धोनी से कर रहे हैं।
एलिस्टर कुक रचेंगे इंग्लैंड क्रिकेट का नया इतिहास, जिसका टूटना है मुश्किल
इस वीडियो को देखकर आपको यकिन हो जाएगा कि धोनी दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड गेंदबाजों का छक्का छुड़ाने वाले हैं।
When @mahi7781 steps out to hit, the ball travels far and wide. #IndvNZ
A video posted by Team India (@indiancricketteam) on