वीडियो: ये रहा फिटनेस टेस्ट का वीडियो जिसमें युवराज सिंह और सुरेश रैना फेल हो गए

Updated: Fri, Aug 18 2017 18:53 IST
युवराज सिंह, सुरेश रैना ()

18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम में नहीं लिया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले के साथ क्रिकेट फैन्स को झटका जरूर लगा। लेकिन मीडिया में आई खबरों की माने तो ये दोनों खिलाड़ी यो यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS 

लेकिन आपको बतातें हैं आखिर यो-यो एंडुरेंस टेस्ट होता क्या है। खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यो-यो एंडुरेंस टेस्ट सीरीज से पहले हर एक खिलाड़ियों का किया जाता है। इसमें होता ये है कि 20-20 मीटर की दूरी पर दो लाइन बना दी जाती है। एक छोर की लाइन पर खिलाड़ी का पिछला पैर होता है और वह दूसरी लाइन की तरफ दौड़कर भागता है।

आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

इस दौड़ में खिलाड़ियों को हर मिनट में अपनी दौड़ने की गति को बढ़ानी पड़ती है। यदि खिलाड़ी तय सीमी के अंदर दौड़कर दूसरी छोड़ पर पहुंच जाता है तो यो-यो एंडुरेंस टेस्ट में पास हो जाता है। इसके अलावा यदि खिलाड़ी वक्त पर नहीं पहुंच पाता है तो उसे इस रेस को दो बीप्स के भीतर लाइन तक पहुंचना होता है।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS 

यदि खिलाड़ी इसके बाद भी लाइन तक नहीं पहुंच पाता है तो उसे फेल घोषित कर दिया जाता है। 

ये रहा वीडियो►

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें