WATCH ऋषभ पंत के द्वारा टिम पेन को 'टेंपरेरी कप्तान' कहने से भड़के अंपायर, इस तरह से लगाई फटकार

Updated: Sat, Dec 29 2018 12:54 IST
Twitter

29 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट में भारत की टीम जीत के कगार पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 8 विकेट गिर गए हैं और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही भारत की टीम इतिहास रच देगी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि एक तरफ जहां भारतीय टीम जीत के करीब है तो वहीं दूसरी ओर मैदान पर स्लैजिंग का कारवां बढ़ता जा रहा है।

गौरतलब है कि जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उन्हें बेबीसिटर बननें की सलाह देते हुए स्लैजिंग की थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी में टिम पेन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उन्होंने टिम पेन को 'टेंपरेरी कप्तान' कहकर चिढ़ाने की भरपूर कोशिश की।

जिसके बाद अपंयार ने ऋषभ पंत के द्वारा टिम पेन को 'टेंपरेरी कप्तान' कहने पर फटकार लगाई और ऐसा कहने से मना किया।

जिस वक्त टिम पेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऋषभ पंत ने सामने फील्डिंग कर रहे मयंक अग्रवाल से बात करने के दौरान कहा कि ' वह स्पेशल गेस्ट है लड़को, जो एक टेंपरेरी कप्तान है। जिसे सिर्फ बात करनी आती है। क्रिकेट फैन्स ऋषभ पंत के द्वारा ऐसी स्लैजिंग का भरपूर मजा ले रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें