10 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 537 रन पर खत्म हई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। इस समय मैदान पर गौतम गंभीर 28 और मुरली विजय 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
साहा ने छोड़ा बेन स्टोक्स का कैच तो कोहली ने साहा की ली क्लास, देखिए वीडियो
इससे पहले दूसरे दिन की शुरूआत में इंग्लैंड बल्लेबाजों ने धमाका किया और पहले तो मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया तो बाद में बेन स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों की हवा निकाल दी। जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO
Advertisement
मोईन अली ने 117 रन की पारी खेली। मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर में चौथा शतक जमाया। मोईन अली को मोहम्मद शमी ने क्लिन बोल्ड कर दिया था। मोहम्मद शमी की जिस शानदार गेंद पर मोईन अली आउट हुए वो बेहद ही कमाल की थी। इस गेंद को मोईन अली समझ भी नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
Advertisement
मोईन अली ने मोहम्मद शमी की अंदर आती गेंद को यह सोचकर नहीं खेला कि गेंद उनके पहुंच से बाहर होगी। लेकिन यही पर मोईन अली गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
यहां देखिए वो शानदार गेंदबाजी..
Shami pic.twitter.com/mdOxjULvWI
— Mahendra Singh Dhoni (@cricketworms) November 10, 2016