VIDEO: शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ से लिया 6 चौकों का बदला, मैच के बाद जाकर पकड़ी गर्दन

Updated: Fri, Apr 30 2021 07:27 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ जहां दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।

केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली के दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ औ शिखर धवन ने एक विस्फोटक शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली की पारी का पहला ओवर देखने लायक था। टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने केकेआर के  युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी के लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके मारने का कारनामा किया। इस ओवर में मावी ने एक वाइड गेंद भी फेंकी थी जिसके कारण ओवर से कुल 25 रन आए।

इसी क्रम में मैच खत्म होने के बाद मैदान से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई जिसमें शिवम मावी पृथ्वी शॉ के साथ मजाकिया अंदाज में ही उन्हें परेशान करते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखकर ये साफ झलक रहा है कि मावी अपने पृथ्वी शॉ से अपने 6 चौकों का बदला ले रहे है। साथ ही वीडियो में मावी ने कभी शॉ की गर्दन पकड़ी तो कभी उनके पेट पर हाथों से उन्हें परेशान करते हुए नजर आए।

इस मैच में पृथ्वी शॉ आईपीएल के इतिहास में 6 चौका लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले साल 2012 में अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए तथा इंग्लैंड के ऑलराउंडर ल्यूक राइट ने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 6 चौका ठोकने का कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें