VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू? बल्ले पर गेंद लगने के बावजूद बांग्लादेश ने LBW के लिए लिया डीआरएस
NZ VS BAN 2022: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बे ओवल में खेला जा रहा है। मैच में मेहमान टीम के कप्तान मोमिनुल हक ने काफी अच्छी कप्तानी की है, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम मैच में मेजबान न्यूजीलैंड से काफी आगे नज़र आ रही है। लेकिन इसी बीच मोमिनुल हक ने एक ऐसा डिसिज़न भी लिया, जिससे कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है।
दरअसल मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रॉस टेलर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में कप्तान मोमिनुल हक ने तस्कीन अहमद को बॉल सौंपी। तस्कीन के ओवर में एक बॉल सीधा टेलर के बैट पर जाकर लगी, लेकिन बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल को लगा कि बॉल रॉस टेलर के बैट पर नहीं, बल्कि पैड पर लगा है। जिसके कारण उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू ले लिया। मोमिनुल के इस डिसिज़न के बाद स्क्रिन पर रिप्ले चलाया गया जिसमे साफ-साफ देखा जा सकता था कि बॉल रॉस टेलर के बैट के मिडिल पर लगा है।
मोमिनुल के इस रिव्यू का जीआईएफ अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखने वाला हर इंसान इस रिव्यू को सबसे बेकार रिव्यू बता रहा है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे की शतकीय और विल यंग और हेनरी निकोलस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 328 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। जिसके बाद बांग्लादेश ने बल्लेबाजों की शानदारी पारियों के दम पर जवाब में 458 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। मैच का चौथा दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गवांकर 147 रन बना चुकी है।