विजय का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ : विराट कोहली

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:23 IST

एडिलेड/नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले क्रिकेट टेस्ट में 48 रन की हार से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुरली विजय का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। कोहली से जब पूछा गया कि 99 रन के निजी स्कोर पर विजय का आउट होना क्या टर्निंग प्वाइंट हो सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है। अगर मैं और विजय लगभग 40 रन और जोड़ लेते तो सब कुछ अलग होता। आपने देखना कि एक मौके का टीम ने कैसे फायदा उठाया। और ऑस्ट्रेलिया ने यही किया।"

कोहली ने अपने आउट होने के संदर्भ में कहा, ‘‘स्क्वायर के सामने मारने का प्रयास कर रहा था लेकिन यह ऐसी गलती है जिसे देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि अगर कोई और शाट खेलता तो बेहतर रहता। नाथन लियोन का स्पैल शानदार था और उसने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने टेस्ट मैच जीतने की कोशिश की और उन्हें कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल शाम आपसे कहा था कि लक्ष्य चाहे जो भी हो हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको देश की ओर से खेलने के लिए चुना गया है तो आपको जज्बे और प्रतिबद्धता के साथ खेलना होगा।’’ कोहली ने इस दौरान बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के सदमे के बीच टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। पिछले 10 दिन में जो हुआ उसके बावजूद यहां खेलना बेहतरीन है। वे ऐसी टीम है जो जज्बे और प्रतिबद्धता के साथ खेलती है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें