Vijay Hazare Trophy 2023: कप्तान संजू की शानदार शतकीय पारी पर फिरा पानी, रेलवे ने केरल को 18 रन से दी मात

Updated: Tue, Dec 05 2023 17:30 IST
Vijay Hazare Trophy 2023: कप्तान संजू की शानदार शतकीय पारी पर फिरा पानी, रेलवे ने केरल को 18 रन से द (Image Source: Google)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के राउंड 7, ग्रुप  A के मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की शतकीय पारी बेकार चली गयी क्योंकि रेलवे ने 18 रन से मैच जीत लिया। 256 रनों का पीछा करते हुए केरल 59 रन पर 4 विकेट लेकर भारी दबाव में था और फिर संजू ने अपना क्लास दिखाया और शानदार शतक जड़ दिया। हालांकि टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। आपको बता दे कि संजू को साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जानें वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। 

रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 255 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 121(136) रन साहब युवराज ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा प्रथम सिंह ने 77 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केरल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट वैशाख चंद्रन को मिले। एक-एक विकेट बासिल थम्पी, अखिन सथार और अखिल स्कारिया को मिला। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से निकले। उन्होंने 139 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 128 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस गोपाल ने 53(63) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट राहुल शर्मा ने चटकाए। हिमांशु सांगवान को 2 विकेट मिले। वहीं एक-एक विकेट राज चौधरी और कर्ण शर्मा लेने में सफल रहे।

केरल की प्लेइंग इलेवन: रोहन कुन्नुम्मल, सचिन बेबी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सलमान निज़ार, कृष्णा प्रसाद, अब्दुल बासिथ, बासिल थम्पी, अखिन सथार, वैसाख चंद्रन, अखिल स्कारिया। 

Also Read: Live Score

रेलवे की प्लेइंग इलेवन: शिवम चौधरी, विवेक सिंह, प्रथम सिंह, भार्गव मेराई, उपेन्द्र यादव (कप्तान और विकेटकीपर), साहब युवराज, राहुल शर्मा, कर्ण शर्मा, आशुतोष शर्मा, राज चौधरी, हिमांशु सांगवान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें