विजय शंकर चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2019 से बाहर,मयंक अग्रवाल होंगे उनकी जगह टीम में शामिल 

Updated: Mon, Jul 01 2019 14:38 IST
Twitter

बर्मिघम, 1 जुलाई (CRICKETNMORE)| हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 से बाहर हो गए हैं। उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी। चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई।

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि शंकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और बीसीसीआई ने आईसीसी से कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की इजाजत मांगी है। जल्द ही उनके टीम में शामिल होने का ऐलान हो सकता है। 

इसी वजह से शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। 

टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, "विजय शंकर के पैर में चोट है। ऋषभ पंत अंतिम-11 में उनका स्थान लेंगे।"

शंकर वर्ल्ड से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें