'विराट कोहली ने कहा था टीम के युवा खिलाड़ी कोच अनिल कुंबले की सख्ती से काफी डर रहे थे'

Updated: Wed, Apr 06 2022 18:32 IST
Virat Kohli and Anil Kumble

पूर्व CAG विनोद राय को सुप्रीम कोर्ट ने IPL भ्रष्टाचार विवाद के बाद COA का प्रमुख बनाया था और उन्होंने करीब तीन साल तक भारतीय क्रिकेट को चलाया था। इन्हीं विनोद राय साहब ने अपनी किताब ‘नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन में विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद को लेकर खुलकर बताया है।  5 साल पहले जब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और अनिल कुंबले हेड कोच तब दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आई थी। दोनों के बीच बात इस कदर बिगड़ गई थी कि अनिल कुबंले को अपना पद छोड़ना पड़ा था। 

विनोद राय ने अपनी बुक में लिखा, 'कैप्टन और टीम मैनेजमेंट के साथ हुई मेरी बातचीत में ये बताया गया कि अनिल कुंबले अनुशासन के मामले में बहुत ज्यादा सख्त थे। उनकी सख्ती की वजह से टीम के सदस्य उनसे ज्यादा खुश नहीं थे। मैंने इस बारे में विराट कोहली से बात की तो उन्होंने भी यह बात कही थी।'

विनोद राय ने लिखा, ' विराट कोहली ने कहा था कि टीम के युवा सदस्य कोच अनिल कुंबले के काम करने के तरीके से काफी डरे रहते थे।' इसके अलावा विनोद राय ने अपनी बुक में अनिल कुंबले के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया है और बताया है कि कुंबले खुश नहीं थे कि उनके साथ खराब व्यवहार किया गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विनोद राय ने लिखा, 'कुंबले के साथ लंबी बातचीत हुई थी। जिस तरह से इस मामले को सामने लाया गया था उससे कुंबले काफी परेशान थे। कुंबले को लगा कि उनके साथ खराब बरताव किया गया। कुंबले को लगता था कि टीम में अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म लाना कोच की जिम्मेदारी होती है और सीनियर होने के नाते खिलाड़ियों को उनकी सोच का सम्मान करना चाहिए था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें