VIP vs DUB, ILT20 Dream11 Prediction: वानिन्दु हसरंगा को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Feb 09 2024 12:55 IST
VIP vs DUB Dream11 Prediction

VIP vs DUB, ILT20 Dream11 Prediction: इंटरनेशनल टी20 लीग 2023-24 का 27वां मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच शुक्रवार, 9 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर दांव खेल सकते हैं।

हसरंगा ने ILT20 2023-24 में अब तक 8 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 133 रन ठोके हैं। हरसंगा अपनी फिरकी में फंसाकर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं और वो अब तक इस सीजन में 12 विकेट चटका चुके हैं। 26 वर्षीय हसरंगा को 168 टी20 मुकाबलों का अनुभव है और उनके नाम 1893 रन और 235 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

VIP vs DUB Match Details:

दिन - शुक्रवार, 09 फरवरी 2024
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू -  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

VIP vs DUB Pitch Report:

ILT20 2024 में दुबई कैपिटल्स की पिच पर पहले इनिंग का औसत स्कोर 163 रन रहा है। यहां आखिरी दो मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं पहले 8 मैच रन चेज करते हुए टीम ने जीते थे।

VIP vs DUB Where To Watch :

यह मुकाबला आप Zee Network और Zee5 ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

VIP vs DUB Head-to-Head Records: 

कुल - 03
डेजर्ट वाइपर्स - 02
दुबई कैपिटल्स - 01

 

VIP vs DUB, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर -  सैम बिलिंग्स, आर गुरबाज़
बल्लेबाज़ -  एलेक्स हेल्स
ऑलराउंडर - सिकंदर रज़ा (उपकप्तान), वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), अली नसीर
गेंदबाज़ - मोहम्मद आमिर, ल्यूक वुड, ओली स्टोन, स्कॉट कुग्गेलैन, मथीशा पथिराना।

VIP vs DUB Probable XIs

Desert Vipers : आर गुरबाज (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), बेन डंक (IP), सैम बिलिंग्स, मैक्स होल्डन, सिकंदर रज़ा, दासून शनाका, स्कॉट कुग्गेलैन, ओली स्टोन, आकिफ राजा, हैदर अली, केन रिचर्डसन।

Dubai Capitals : रोहन मुस्तफा, एलेक्स हेल्स, कोलिन मुनरो (कप्तान), एडम होस, वानिन्दु हसरंगा, आजम खान (विकेटकीपर), अली नसीर, शेरफेन रदरफोर्ड (IP), ल्यूक वुड, मोहम्मद आमिर, मथीशा पथिराना, नाथन साउटर।

VIP vs DUB Dream11 Prediction, Today Match VIP vs DUB, VIP vs DUB ILT20 2024, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Desert Vipers vs Dubai Capitals, ILT20 Dream11 Prediction

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें