VIDEO: फील्डर ने बॉल खुद ही फेंक दी बाउंड्री के पार, ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Updated: Tue, Mar 14 2023 12:58 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान से हमें आए दिन कई मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक फील्डर अपनी ही गलती से बैटिंग टीम को चौका गिफ्ट दे देता है। ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलर की गेंद पर बल्लेबाज एक कलात्मक शॉट खेलने की कोशिश करता है लेकिन गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट थर्डमैन के पास चली जाती है। पहले तो ये फील्डर सर्कल में इस गेंद को पकड़ने में नाकाम रहता है और इसके बाद वो बाउंड्री बचाने के लिए गेंद के पीछे तेजी से भागता है।

एक समय ऐसा लगता है कि ये फील्डर चौका बचा लेगा और ऐसा होता भी है। पहले तो वो किसी तरह गेंद को पकड़ लेता है लेकिन फिर वो होता है जिसकी कल्पना शायद ही आपने की होगी। ये फील्डर गेंद को मैदान के अंदर फेंकने की कोशिश करता है लेकिन गेंद उसके पैर से टकराकर बाउंड्री के पार चली जाती है। इस फनी वीडियो को फिलहाल कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी शेयर कर रहे हैं और हर कोई फिलहाल ये वीडियो देखने के बाद लोटपोट हो रहा है। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस वीडियो को फिलहाल 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं, 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इसके साथ ही कई फैंस मज़ेदार कमेंट्स करके इस वीडियो को और भी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। वहीं, अगर एक और फनी वीडियो की बात करें तो एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बल्लेबाज आउट होने के बाद खुद के ही बल्ला मार लेता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें