भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट और रुट तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jan 18 2024 20:54 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 ​​ हिस्सा है। ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। इस बीच, इंग्लैंड के स्टार जो रूट (Joe Root) और भारतीय दिग्गज विराट कोहली(Virat Kohli) इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामलें में सचिन 2,535 रनों के साथ टॉप पर हैं। ऐसे में रुट और कोहली के पास सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 

सचिन तेंदुलकर - 53 पारियों में 2535 रन

जो रूट - 45 पारियों में 2526 रन

सुनील गावस्कर- 67 पारियों में 2483 रन

एलिस्टर कुक- 54 पारियों में 2431 रन

विराट कोहली- 50 पारियों में 1991 रन

इस महीने की शुरुआत में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेली थी और इस वजह से उन्होंने आईसीसी में अपनी टॉप रैंकिंग खो दी और डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में भी दूसरे स्थान पर खिसक गई। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट सीरीज एशेज 2023 खेली थी जहां उन्हें घरेलू मैदान पर 2-2 से सीरीज ड्रा करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

भारत बनाम इंग्लैंड की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी से 6 फरवरी, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी से 27 फरवरी, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

Also Read: Live Score

5वां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें