VIDEO: फैन्स के बीच एक बार फिर छाए विराट-अनुष्का, लंदन की सड़कों पर दिखे साथ घूमते और लोगों से गुफ्तगू करते

Updated: Sun, Aug 17 2025 23:44 IST
Image Source: X

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों एक बार फिर फैन्स के बीच सुर्खियों में हैं। लंदन में दोनों की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सड़क पर टहलते और लोगों से बातचीत करते उनके पल कैमरे में कैद हुए। कपल को एक साथ देखकर फैन्स बेहद उत्साहित नजर आए। 

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर फैंस के दिल जीतते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये रही कि कोहली लोकल लोगों से बड़े ही सहज अंदाज में बातचीत करते और ठहाके लगाते नज़र आए।

VIDEO:

विराट कोहली ने 2024 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जब उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। इसके बाद 12 मई 2025 को उन्होंने अपने फेवरेट फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेकर 14 साल लंबे शानदार करियर का अंत किया। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 40 जीतें उनकी कप्तानी में आईं।

आखिरी बार वो टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतते हुए और आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहला खिताब दिलाते हुए एक्शन में दिखे थे। अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।

हालांकि, हाल के दिनों में खबरें आई थीं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका वनडे क्रिकेट में आखिरी सीरीज हो सकता है, लेकिन कोहली ने लंदन में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ ट्रेनिंग पर वापसी कर उन अटकलों को फिलहाल शांत कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल लंदन से वायरल इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि विराट क्रिकेट के बाहर भी लोगों से जुड़ना और उन्हें मुस्कुराना बखूबी जानते हैं। अब तो किंग कोहली के फैंस जल्दी से उनको मैदान पर एक बार फिर से बल्ला चलाते हुए देखना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें