कोहली वनडे में सभी टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों के खिलाफ शतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने

Updated: Thu, Oct 22 2015 12:17 IST

22 अक्टूबर, चेन्नई (Cricketnmore)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में भारत के लाजबाव बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 23वां शतक (138) जमाया। शतक जमाते ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सभी टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों के खिलाफ शतक जमाने वाले वर्ल्ड के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने यह कारनामा 165 वनडे मैचों में किया।

विराट कोहली से पहले इस अनोखे मुकाम को हासिल करने में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है जिन्होंने 2003 में यह रिकॉर्ड बनाया था। पोटिंग के बाद साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स का नाम आता है। तीसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने इस कारनामें को 2012 में छुआ था। लेकिन इन सबके बावजूद साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने केवल 98 वनडे पारियों में पूरा किया था।


लाइव स्कोर : भारत बनाम साउथ अफ्रीका


विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने 23 शतक जमाते ही भारत के तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 49 शतक ठोके हैं। दूसरे नंबर पर हमारे बावू मोशाय सौरव गांगुली हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 22 शतक ठोके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें