हेड कोच बनने के बाद पहली बार गंभीर से मिले विराट, लंबी बातचीत में हंसते दिखे दिल्ली के लड़के
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पुराने साथी गौतम गंभीर और विराट कोहली भी एक साथ देखने को मिल गए। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व मेंटर गंभीर अब टीम इंडिया के नए मुख्य कोच हैं और हेड कोच बनने के बाद वो पहली बार जब कोहली से मिले तो दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई और विराट कोहली की बातें सुनकर गंभीर अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए।
इस समय विराट और गंभीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें इन दोनों को कोलंबो में भारत के प्रशिक्षण शिविर के दौरान बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। बाद में दोनों को एक साथ हंसते हुए देखा गया। कई आईपीएल फ्रेंचाईजियों ने भी इन दोनों की इन तस्वीरों को शेयर किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की एक पुरानी पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा, "नीचे से शुरू किया, अब हम यहां हैं।"
नए नियुक्त मुख्य कोच के रूप में अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में, गंभीर ने कई मौकों पर कोहली के साथ बातचीत करने की बात स्वीकार की। जबकि गंभीर ने माना कि उनके रिश्ते की प्रकृति मीडिया का ध्यान आकर्षित कर सकती है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके बीच का बंधन सार्वजनिक ज्ञान का विषय नहीं है। भारत शुक्रवार, 2 अगस्त को अपनी द्विपक्षीय सीरीज के पहले वनडे मैच में श्रीलंका का सामना करेगा।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजों को टर्निंग पिचों पर थोड़ा और बेहतर खेल दिखाना होगा। बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए ड्रेसिंग रूम के वीडियो में उन्होंने कहा, "शानदार सीरीज जीतने के लिए बधाई। सूर्या को भी बधाई, शानदार कप्तानी और उससे भी महत्वपूर्ण बल्लेबाजी के लिए। मैंने मैच से पहले जो कुछ कहा था और आपने बिल्कुल वही किया। ऐसा ही होता है जब आप लड़ते रहते हैं और हार नहीं मानते। ऐसे मैच होते रहते हैं और इन महत्वपूर्ण मैचों को जीतने का एक ही तरीका है कि हम हर गेंद और हर रन के लिए लड़ते रहें और यही हमने किया लेकिन हमें ऐसी पिचों के लिए आगे भी तैयार रहना होगा और परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी।"