विराट कोहली-फिल साल्ट की जोड़ी का धमाका, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

Updated: Sat, Mar 22 2025 23:03 IST
विराट कोहली-फिल साल्ट की जोड़ी का धमाका, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया
Image Source: X

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन (31 गेंद) बनाए और सुनील नरेन ने भी तेजतर्रार 44 रन (26 गेंद) की पारी खेली। एक वक्त ऐसा था जब केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 107 रन था और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी।

लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों खासकर क्रुणाल पांड्या ने मैच में वापसी कराई। क्रुणाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले, जिसमें रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह शामिल थे। आरसीबी के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने मिलकर केकेआर को आखिरी 10 ओवर में खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आखिरकार कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 174 रन ही बना पाई, जबकि शुरुआती 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनिंग जोड़ी में विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 80 रन पार पहुंचा दिया। फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं विराट कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 36 गेंदों में 59 रन बनाए और अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके जड़े। फिल साल्ट के आउट होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार क्रीज पर आए और उन्होंने आक्रामक अंदाज में सिर्फ 16 गेंदों में 34 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रजत पाटीदार के आउट होते ही लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ बड़े शॉट लगाए और टीम को 16.2 ओवर में ही जीत दिला दी। आरसीबी ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत में टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने पहले केकेआर को बड़े स्कोर से रोका और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत करवाई। आरसीबी के इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम के फैंस को नए सीजन के लिए उम्मीद से भर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें