इस तेज गेंदबाज ने कोहली और जडेजा की तारीफों के पुल बांधते हुए कह दी ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ की। कमिंस ने आईसीसी से बात करते हुए कोहली और जडेजा अपनी टीम को संकट से बाहर निकाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को 2023 के लिए ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वर्ल्ड कप जीता था।
कमिंस ने कहा कि, "कोहली और जड़ेजा सुपर कंसिस्टेंट हैं, आप उन्हें इससे दूर नहीं रख सकते, वे अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने और उसे जिताने का तरीका ढूंढ लेते हैं, उन लोगों के साथ रहना वास्तव में विशेष है। वहीं आईसीसी अवार्ड जीतने पर कमिंस ने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है। यह एक बड़ा साल रहा है, टीम को बहुत सारी अद्भुत सफलताएँ मिलीं। यह व्यक्तिगत सम्मान पाना बहुत बड़ी बात है और मैं बहुत चकित हूं। व्यक्तिगत तारीफ के मामले में यह बिल्कुल ऊपर है।"
विराट कोहली को पिछले साल वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पिछले हफ्ते आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं वो टूर्नामेंट सबसे ज्यादा बल्लेबाज के रूप में उभरे थे। उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की शानदार औसत से 765 रन अपने नाम किये। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वर्ल्ड कप में उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन रहा था।
वहीं ऑलराउंडर जडेजा को आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 में नामित किया गया था। 35 वर्षीय जडेजा पिछले साल भारतीय टीम के लिए बेस्ट ऑलराउंडर थे। उन्होंने पिछले साल 7 मैचों में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए। पिछले साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19.39 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किये। .
जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गयी टीम का हिस्सा थे। पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने 87 और 2 रन की पारियां खेली थी और गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। विराट ने निजी कारणों से शुरूआती दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।
वहीं दूसरा मुकाबला जो विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा और केएल राहुल के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टेस्ट टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को जोड़ा गया है।
Also Read: Live Score
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।