WATCH कोहली और टिम पेन आपस में इस तरह से भिड़े, खुद अंपायर को ऐसी बातें कहकर विवाद रोकनी पड़ी
17 दिसंबर। पर्थ टेस्ट मैच में भारत की टीम हार के करीब नजर आने लगी है। चौथे दिन भारत के 5 विकेट आउट हो चुके हैं। भारत की टीम को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने दिया है।
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम हार के कगार पर है तो है कि वहीं दूसरी ओर पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन आपस में भड़ते नजर भी आए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर आई थी तो टिन पेन बल्लेबाजी कर रहे थे। टिम पेन के द्वारा रन लेने के क्रम में कोहली उनको बीच में आ गए थे और दोनों के बीच तनिक कहा- सुनी भी हुई।
जिसके बाद फील्ड अंपायर को बीच में आकर विवाद को शांत करना पड़ा। अंपायर क्रिस गफ्फ़नी ने दोनों खिलाड़ियों को समझाते हुए कहा कि आप दोनों कप्तान हैं, समझदारी से काम लें।
आपको बता दें कि तीसरे दिन के आखिर में भी कोहली और टिम पेन के बीच वाद- विवाद हुआ था।