IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार बोले, विराट कोहली को शतक की जरूरत थी

Updated: Mon, Aug 12 2019 13:03 IST
Virat Kohli (Photo: BCCI)

पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त | तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस शतक की  बहुत जरूरत थी। कोहली ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 120 रनों की पारी खेली और डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर भारत को 59 रनों से जीत मिली।

कोहली विश्व कप में भी शतक नहीं लगा पाए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलकर उन्होंने पांच महीने से चले आ रहे वनडे क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म किया। 

मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, "विराट का भाव देखकर आप समझत होंगे कि उन्हें इस शतक की कितनी जरूरत थी, इसलिए नहीं कि वह फॉर्म में नहीं थे बल्कि वह 70 और 80 रन बनाकर आउट हो जा रहे थे। वह हमेशा बड़े स्कोर बनाने के लिए जाने जाते हैं।"

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें