Virat Kohli ने 58वां शतक जड़कर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड,15 साल बाद पहले मैच में रचा इतिहास
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (24 दिसंबर) को बेंगलुरु में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आंध्रा के खिलाफ हुए मैच में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के जड़े।
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 58वां शतक जड़ा। उन्होंने 330 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस फॉर्मेट में शतक के मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने 538 लिस्ट ए पारियों में 60 शतक जड़े हैं।
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन गए हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
ग्राहम गूच- 22211 रन
ग्रीम हीक- 22059 रन
सचिन तेंदुलकर- 21999 रन
कुमार संगाकारा- 19456 रन
विवियन रिचर्ड्स-16995 रन
रिकी पोंटिंग-16363 रन
गॉर्डन ग्रीनिज-16349 रन
विराट कोहली- 16130 रन
सनथ जयसूर्या- 16128 रन
कोहली ने सबसे तेज 16000 लिस्ट ए रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 391 पारियों में 16000 लिस्ट ए रन पूरे किए थे।
कोहली के इस शतक के दम पर दिल्ली ने आंध्रा की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आंध्रा ने 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसमें रिकी भुई ने 122 रन बनाए।
इसके जवाब में दिल्ला ने 37.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। कोहली के अलावा नीतीश रणा ने 77 रन और प्रियांश आर्य ने 74 रन बनाए।