विराट कोहली ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, घरेलू सरज़मीं पर बने सबसे सफल कप्तान
अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत विराट कोहली के कप्तानी करियर में घरेलू सरज़मीं पर भारत की 21वीं टेस्ट जीत थी और इस तरह से उन्होंने घरेलू सरज़मीं पर सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली थी। लेकिन अहमदाबाद टेस्ट जीतकर उन्होंने माही को पीछे छोड़ दिया है और अब वो घरेलू सरज़मीं पर भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
एमएस धोनी ने अपने करियर में भारत को घरेलू सरज़मीं पर 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी। मगर अब विराट कोहली के खाते में घरेलू सरज़मीं पर 22 टेस्ट जीत दर्ज हो गई हैं और वो भारत के लिए सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। अब भारत को आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ जीत हासिल करनी होगी या ड्रॉ कराना होगा।