विराट कोहली ने मचाया धमाल, आईसीसी वनडे रैकिंग में ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
20 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वनडे रैकिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली वनडे रैकिंग में 900 रेटिंग्स हासिल करने वाले टीम इंडिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इन 6 भारतीय क्रिकेटरों की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS
ताजा आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज विराट कोहली की रेटिंग्स 909 हो गई है। पिछले 27 साल में किसी बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई यह सबसे बेहतरीन वनडे रेटिंग्स है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स ने साल 1991 में ये कारनामा किया था।
इससे पहले भारत के लिए आईसीसी वनडे रैकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग्स का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। साल 1998 में तेंदुलकर की वनडे रेटिंग्स 887 रही थी।
इन 6 भारतीय क्रिकेटरों की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS
गौरतलब है कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई छह वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने इस सीरीज में 3 शतक औऱ दो अर्धशतकों की बदौलत 558 रन बनाए थे। जो एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।