विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD,सबसे तेज 19000 इंटरनेशनल रन के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

Updated: Thu, Jan 03 2019 09:42 IST
Twitter

3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। मौजूदा समय मे दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 11 रन बनाते ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने वनडे,टेस्ट औऱ टी-20 इंटरनेशनल को मिलाकर 399 पारियों में यह कारनाम किया।

कोहली ने इस मामले में टीम इंडिया के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की 432 पारियों में अपने 19000 रन पूरे किए थे। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000,15000,16000,17000, 18000 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें