VIDEO: विराट कोहली ने किया भांगड़ा, पहला विकेट मिलते ही करने लगे डांस

Updated: Tue, Mar 04 2025 17:23 IST
Image Source: Google

Virat Kohli Bhangra Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत दिलाई। शमी ने कूपर कोनोली को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, इस विकेट के बाद विराट कोहली का डांस हर किसी का दिल लूट गया।

विराट कोहली, जो अक्सर मैदान पर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। ये पल तब आया जब तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लगा और केएल राहुल ने कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। कोनोली के आउट होते ही विराट कोहली पर कैमरा गया तो वो भांगड़ा करते हुए विकेट का जश्न मनाते दिखे।

कोनोली के आउट होने के बाद भारत को ट्रैविस हेड के विकेट की भी दरकार थी और इस दरकार को वरुण चक्रवर्ती ने पूरा किया। चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की बॉलिंग अटैक में जैसे ही एंट्री हुई वैसे ही टीम इंडिया के लिए हेड का हेडेक पूरी तरह खत्म हो गया और उन्होंने दूसरी ही बॉल पर उऩका विकेट चटका दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी बॉल पर चक्रवर्ती और हेड आमने-सामने आए थे। यहां ट्रेविस हेड ने चक्रवर्ती को भी बड़े शॉट्स मारकर दबाव में डालने का मन बना लिया था। ऐसे में उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर को ओवर की दूसरी ही बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेल दिया लेकिन शुभमन गिल ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया और भारत को सबसे बड़ा विकेट मिल गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें