IND vs ENG: विराट कोहली बने बॉलर, नेट्स में शुभमन को की जमकर गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम को अपना अगला वर्ल्ड कप मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है जिसके लिए टीम लखनऊ पहुंच कर अभ्यास भी शुरू कर चुकी है। नेट प्रैक्टिस की कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली शुभमन गिल को गेंदबाजी कर रहे हैं। विराट ने इस टूर्नामेंट में बहुत कम गेंदबाजी की है लेकिन ऐसा लगता है कि वो जरूरत पड़ने पर पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं।
हार्दिक पांड्या फिलहाल चोट लगने के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हैं ऐसे में हो सकता है कि भारत को विराट कोहली और अन्य विकल्पों की जरूरत पड़े। ऐसे में ये जरूरी है कि विराट और बाकी पार्ट टाइम गेंदबाज पूरी तरह से तैयार रहें। विराट कोहली द्वारा गेंदबाजी की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
अगर विराट की बल्लेबाजी की बात करें तो वो इस वर्ल्ड कप में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही विराट सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी करी हैं। विराट सिर्फ दो वनडे शतक दूर हैं और सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट अपना 50वां शतक अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ेंगे और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
Also Read: Live Score
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, 'कोहली 5 नवंबर को अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होने वाले मुकाबले में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाएंगे।' फिलहाल हर भारतीय फैन यही चाहता है कि गावस्कर की ये भविष्यवाणी सच साबित हो लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों से निपटने से पहले विराट को इंग्लैंड से भी पार पाना होगा।