IND vs AUS: विराट कोहली ने सेमीफाइनल फील्डिंग में रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग- राहुल द्रविड़ का सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड तोड़ा 

Updated: Tue, Mar 04 2025 18:08 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 1st Semi Final: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान फील्डिंग में खास रिकॉर्ड बना दिया। 

कोहली ने रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश इंग्लिस का कैच लपका। इसके बाद पारी के 49वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर नाथन एलिस का कैच लपका।  इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। 

तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 549 मैच की 657 पारियों में 336 मैच लपके हैं। इस लिस्ट में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 509 मैच की  571 पारियों में 334 कैच दर्ज हैं। 

इंटरनेशनल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच

महेला जयवर्धने- 440 कैच

रिकी पोंटिंग- 364 कैच

रॉस टेरल- 351 कैच

जैक कैलिस- 338 कैच 

विराट कोहली- 335 कैच

वनडे में भी किया कमाल 

वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़िय़ों की लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर गए हैं। उनके अब 301 वनडे की 298 पारियों में 161 कैच हो गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की, जिन्होंने 375 वनडे मैच की 372 पारियों में 160 कैच लिए थे। 

वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच

218 - महेला जयवर्धने

161-विराट कोहली

160 - रिकी पोंटिंग

156 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

142 - रॉस टेलर
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें